क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK? कितनी बची हैं उम्मीदें? समझे समीकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होमग्राउंड यानी ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका के सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने खेले गए 9 मैचों में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं। इसी के साथ उनका नेट रन रेट -1.302 है और उनके खाते में केवल 4 अंक है। मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के अब केवल 5 मैच बचे हुए हैं। अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुकिन है लेकिन उम्मीदें बिल्कुल खत्म हो चुकी है। आईए समझते हैं यहां से सीएसके के टॉप-4 में पहुंचने की कितनी संभावनाए हैं।

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 9 में से केवल 2 मैचों में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल के 10वें स्थान पर है। अब अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें बचे हुए 5 मैचों में जीतना होगा। अगर चेन्नई सुपर किंग्स ऐसा करने में सफल हो जाती है तो उनके खाते में 14 अंक हो जाएंगे। बता दें, टूर्नामेंट के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 14 अंकों के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसे में सीएसके को बाहर मानना गलत होगा।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स ऐसा करने में सफल हो भी जाती है तब भी उन्हें दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अंक तालिका के टॉप-3 में शामिल टीमों के खाते में फिलहाल 12 अंक है। ऐसे में इन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज सबसे ज्यादा है। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स यहां से प्लेऑफ तक पहुंचना चाहती है तो उन्हें बचे 5 मैचों में बड़े अंतर से जीत के साथ अपने नेट रन रेट सुधारने की जरूरत होगी। 

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैच

सीएसके बनाम पंजाब किंग्स – 30 अप्रैल

सीएसके बनाम आरसीबी – 3 मई

सीएसके बनाम केकेआर – 7 मई 

सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स – 12 मई

सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस – 18 मई