क्या अबू आजमी होंगे अरेस्ट? विधानसभा से सस्पेंड होने के बाद उठ रही मांग, सपा विधायक को लेकर सीएम फडणवीस का बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी, औरंगजेब की तारीफ करने के बाद से चर्चा में हैं। बुधवार (5 मार्च) को उन्हें विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन बात बस यहीं तक नहीं रुकी है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सपा विधायक अबू आजमी को गिरफ्तार किया जाएगा। राजनीतिक गलियारों में आजमी को विधायक पद से हटाने की भी मांग की जा रही है।

विधायक को जेल में डालने की मांग

अबू आजमी के बारे में शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा कि हमने सुना है कि अबू आजमी हमेशा भाजपा की मदद करते हैं। हम मांग करेंगे (अबू आजमी को जेल में डाला जाए)।

विधायक पद से इस्तीफे की मांग

अबू आजमी के बारे में शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा कि असल में हमारी मांग थी कि उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाए। छत्रपति संभाजी महाराज का बार-बार अपमान करने और औरंगजेब की प्रशंसा करने की यह मानसिकता ठीक नहीं है। हमने उनके खिलाफ कई पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई है। अगर सीएम ने कुछ कहा है, तो उन्हें कोई कानूनी कार्रवाई करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए था।

अबू आजमी ने मांगी थी मांफी

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष आजमी ने मंगलवार (4 मार्च) को अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है। लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।