कौशल प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिली प्रोत्साहन राशि

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के बिसानी हायर सेकेण्ङरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ ने पन्ना जिले में होने वाली कौशल प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिस पर बीते रोज बिसानी हायर सेकेण्डरी विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी नीरज तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है। काबिलेगौर है कि बिसानी विद्यालय में अध्ययनरत आईटीईएस ट्रेङ में छात्र सामर्थ त्रिसौलिया, यश त्रिसौलिया एवं सोम सेठिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विवेक सेठिया ने पॉली हाऊस मॉङल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनको जिला स्तर से उनके खातों में पुरूस्कार रूप राशि प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़े –शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में सक्रिय हुए जेब कतरे, लोगों के पर्स सहित रूपए हुए चोरी

विद्यालय में आईटीईएस ट्रेङ में कामना एवं संतोष कुमार साहू के मार्गदर्शन की यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य नीरज तिवारी ने बताया कि हमें गर्व है कि जिस तरीके से इन छात्र-छात्राओं ने अपनी पूरी लगन एवं मेहनत से मॉङल बनाये है निश्चित ही प्रदेश स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़े –बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी गिरफ्तार, ५१ मोटरसाइकिलें कार्यवाही कर पुलिस ने की बरामद