कौन हैं काश पटेल? जिन्हें ट्रंप ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर भारतीय मूल का शख्स अमेरिका में बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) का निदेशक के रूप में नामित किया है. ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, “मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे।” ट्रंप ने आगे लिखा, ‘काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ वॉरियर हैं जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।”