
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत पाकिस्तान को किसी भी हालात में बख्शने के मूड में नहीं है। इस हमले के बाद से केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। केंद्र सरकार ने पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है।