
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का टारगेट सेट किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट और 15 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।