
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ओटीटी की सबसे पॉपुलर कॉर्ट ड्रामा ने से एक है। इसके तीनों सीजन को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। इस सीरीज में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी के शानदार काम किया है। वहीं तीसरा सीजन देखनो को बाद से दर्शक इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमें को बढ़ाते हुए सीरीज के चौथे सीजन का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ इस मच अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर रिलीज
पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फाइनली माधव मिश्रा के अपने आइकॉनिक किरदार में पंकज त्रिपाठी लौट आए हैं। इसी के साथ फैंस उछल पड़े हैं अब टीजर ने सीरीज के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर का टीजर सुरवीन चावला के किरदार से शुरू होता है जो पंकज त्रिपाठी उर्फ माधव मिश्रा के दरवाजे पर मदद मांगती दिखती हैं वह कहती है, “मुझे एक वकील की जरूरत है।” इसके बाद पंकज ये कहते हुए नजर आते हैं कि यह मामला उतना आसान नहीं है, जितना दिख रहा है, अन्यथा यह उनके पास नहीं आता। टीजर में मोहम्मद जीशान अय्यूब के किरदार की भी झलक देखने को मिलती है इस बार, माधव को एक लव अफेयर और एक चौंकाने वाली हत्या का केस सुलझाना है।
सीरीज स्टार कास्ट और रिलीज डेट
टीजर शेयर करते हुए मेक्रस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सीधा और सिंपल तो माधव मिश्रा जी के सिलेबस में है ही नहीं। आपके पसंदीदा वकील साहब आ रहे हैं कोर्ट रूम में वापसी! हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस एक फैमिली मैटर 22 मई से स्ट्रीमिंग, सिर्फ जियोहॉस्टार पर।” इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह ने अहम रोल प्ले किया है।