
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत बारापत्थर स्थित वृद्धाश्रम के पास पिता पुत्र को एक युवक ने बाइक की चेन से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि नारायण नंदा अपने परिवार के साथ रहता है। पास ही उसने सरकारी स्थान पर मंदिर की स्थापना की है। रात को उसी मोहल्ले के रहने वाले कुणाल सराठे, यश शुक्ला, अंकित उइके और प्रिंस डहेरिया रोड में तोरण लगा रहे थे। नारायण जब मौके पर पहुंचा तो प्रिंस ने उसे गालियां देना शुरु कर दी और बाइक की ेचेन से पीटने लगा। तभी नारायण का बेटा भी आया तो प्रिंस ने उसे पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।