कैच लपकने के बाद मैदान में ही लेट गए नीतिश राणा, सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत अपने नाम की। बता दें, मौजूदा सीजन में होमग्राउंड पर आरसीबी की ये पहली जीत थी। इस रोमांचक मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतिश राणा की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लेकिन नीतिश ना तो अपने खेल और ना ही किसी विवाद के चलते सुर्खियों में है। बल्कि, नितीश मैच के दौरान अपने मजेदार पोज की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दरअसल, मैच की पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतिश राणा ने काफी शानदार अंदाज में आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का कैच पकड़ा था। इस दौरान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर ऑफ की दिशा में एक शॉट खेला था। जिसके बाद गेंद सीधा नीतिश के पास पहुंच गई। लेकिन गेंद बार बार उनके हाथों से छुटती गई। हालांकि, नीतिश ने कमाल का करतब दिखाते हुए पांच बार कोशिश करने के बाद आखिरकार गेंद को पकड़ ही लिया। इसके बाद वह काफी मजाकिया अंदाज में ग्राउंड पर लेट गए। कैच लेने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज के लेटने के पोज ने खेल के दौरान नेटिजन्स के बीच मीम्स की धूम मचा दी है। लोग नीतिश के तरह तरह के मीम बनाकर पोस्ट कर रहे हैं।

मैच की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। एम चिन्नास्वामी पर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में किंग कोहली की 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी और देवदत्त पडिक्कल की 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही थी। 206 रनों के टारगेट का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स ने काफी दमदार शुरुआत की थी। अंतिम ओवर तक ऐसा लग रहा था कि आरसीबी फिर एक बार अपने होमग्राउंड पर हारने वाली है लेकिन 20वें ओवर में तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने अपनी रफ्तार के आगे राजस्थान रॉयल्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।