
Beed News. केज तहसील के वरपगांव में स्कूल के सामने कुछ गुंडों ने एक शिक्षक की कार को टक्कर मारी। जिससे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। बदमाशों ने पिस्तौल का डर दिखाकर धमकाया, कार को टक्कर मार दी। शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे बीड के निजी अस्पताल लाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शिक्षक बाजीराव डोईफोडे पर मंगलवार को हमला किया गया। वरपगांव इलारे के कुछ गुंडों ने स्कूल के सामने खड़ी कार में जैसे ही शिक्षक डोईफोडे बैठै, तो जोरदार टक्कर मार दी थी। अबतकृ पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस अधिक्षक से मुलाकात करेंगे
शिक्षक बाजीराव डोईफोडे के परिजन महादेव घुमरे ने कहा की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
आरोपी का एक तरफा प्यार
शिक्षक बाजीराव डोईफोडे के परिजन ने बताया कि आरोपी का को एक तरफा प्यार था। जो शिक्षक को पसंद नहीं था, इससे नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि मामले में पुलिस थाने में शिकायत होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी।