
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत ले आया गया है। तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार आठ दिनों से करीब दस घंटे तक पूछताछ कर रही है। जिसके चलते हमले के पीछे की बड़ी साजिश पता चल पाए। अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए पता चला है कि, राणा का हेल्थ चेकअप सुनिश्चित किया जा रहा है और उसके वकील से मिलने की भी अनुमति दे दी जा रही है। ये आदेश दिल्ली की अदालत से दिया गया है, जिसने एनआईए को तहव्वुर राणा को जांच प्रदान की थी।
रोज चलती है पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए के इंवेस्टिगेटर ने राणा से हर रोज आठ से दस घंटे तक पूछताछ करते हैं, जिससे हमले के पीछे के कुछ जरूरी पहलू पता चलें। साथ ही ये भी पता चले कि, साल 2008 में पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से किए गए हमलों की साजिश के बारे में भी तह तक सब कुछ पता चल पाए। बता दें, इस टेरर अटैक में करीब 166 लोग मारे गए थे और 238 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।
क्या हैं तहव्वुर की मांग?
मिली जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर पूछताछ के समय राणा अच्छे से कोऑपरेट कर रहा है। मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय के नेतृत्व में एनआईए के अधिकारियों की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है और ऐसा मालूम भी चला है कि राणा सिर्फ और सिर्फ तीन चीजों की मांग कर रहा है। उसमें कुरान, कागज और कलम शामिल हैं। जो कि उसको दे भी दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, राणा की तरफ से खाने को लेकर अभी कोई खास मांग नहीं की गई है। उसको अभी वही खिलाया जा रहा है जो और आरोपियों को खिलाया जाता है।