
डिजिटल डेस्क, मुंबई। धनुष और रश्मिका की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ फिल्म का शानदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। बीते दिन मेकर्स ने जानकारी दी थी फिल्म का टीजर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू रिलीज करेंगे। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने 15 नवंबर, 2024 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। टीजर में पूरी स्टार कास्ट को दिखाया गया है वहीं जिम सर्भ के लुक को भा रिवील किया गया है।
यह भी पढ़े –कबीर बेदी ने बताया उन्हें ‘खून भरी मांग’ के लिए क्यों चुना गया था
A blend of action, drama, and cinematography!
All the very best…#KuberaGlimpse https://t.co/TwLo74arko @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP@AsianSuniel #Puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation @KuberaTheMovie— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 15, 2024
क्या है ‘कुबेर’ की कहानी?
यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक बेघर आदमी की कहानी दिखाई गई है। यह आदमी मुंबई की धारावी झुग्गियों में माफिया नेता बन जाता है। खबरों के मुताबिक, ‘कुबेर’ में धनुष ने डबल रोल प्ले किया है- एक बेघर आदमी का और दूसरा माफिया नेता का। वहीं जिम सर्भ फिल्म में एक बिजनेस के रोल में हैं। नागार्जुन के बारे में पहले बताया गया था कि वे एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, टीजर में वह एक बेहतरीन पिता और पति के रोल में दिखाई देते हैं, जबकि उनकी नजर नकदी के विशाल भंडार पर है। वहीं टीजर नें रश्मिका मंदाना भी दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़े –‘ग्लेडिएटर 2’ स्टार कोनी नीलसन ने बताया कि उनकी प्लेलिस्ट क्लासिक भारतीय गानों से भरी हुई है
फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म में पहली बार नागअर्जुन और घनुष साथ नजर आने वाले हैं। ‘कुबेर’ को श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। बता दें कि, फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है। निकेथबोम्मी ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी संभाली है, जबकि रामकृष्ण सब्बानी और मोनिका निगोत्रे प्रोडक्शन डिजाइन हैं। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े –मनोज बाजपेयी और इरफान खान की दोस्ती में एक कप चाय का रहा बड़ा हाथ