
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड अप कमेडियन कुणाल कामरा अपने पैरोडी सॉन्ग विवाद को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। कुणाल कामरा ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उसमें कॉमेडियन की तरफ से दावा किया गया है कि उनको बिग बॉस में आने के लिए ऑफर मिला है, जिसको उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है। लेकिन बिग बॉस की टीम ने इस बात से इंकार कर दिया है।
जान पहचान वाले ने दिया था नाम
कुणाल कामरा के व्हॉट्सऐप की एक चैट तेजी से वारयरल हो रही है। उनके स्क्रीन शॉट में देखा जा रहा है कि किसी ने उनसे कॉन्टेक्ट किया है जो ये दावा कर रहा है कि वो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग देख रहा है। उन्होंने लिखा है कि कुणाल कामरा का नाम किसी जान पहचान वाले ने दिया है और कहा है कि उनका आना इस सीजन में काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो सकता है।
कुणाल कामरा का क्या था जवाब?
इस बात के बाद ही कुणाल कामरा ने जवाब देते हुए कहा कि, उन्होंने इतने लंबे चौड़े मैसेज पर सिर्फ दो शब्द ही लिखे हैं। स्टेंडअप कमेडियन ने मैसेज का रिप्लाई देते हुए लिखा है कि, इससे बेहतर है कि मैं मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती हो जाऊं। इस पर कई सारे लोग रिएक्ट कर रहे हैं और एक बार वापस से कुणाल कामरा चर्चा का विषय बनते हुए नजर आए हैं।