
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया को हराकर धमाकेदार अंदाज में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम को मिली हार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि यदि उनकी टीम 280 रन से ज्यादा का टारगेट टीम इंडिया को देती तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता।
गेंदबाजों ने अच्छा काम किया – स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने पूरे समय कड़ी मेहनत की, स्पिनरों ने दबाव बनाया और खेल को अंतिम तक ले गए। बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना कठिन था। तेज गेंदबाजों के लिए, यह दोहरी गति वाला पिच था। हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट खो दिए।
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम 280 या इससे अधिक रन बनाते तो चीजें अलग होती। जिस तरह से हम एकजुट हुए हैं। गेंदबाजी इकाई ने शानदार काम किया, कुछ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इंग्लैंड के खिलाफ असाधारण रूप से अच्छा खेला। कुछ बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं, वे आगे और बेहतर होते जाएंगे।”
बता दें कि इस टूर्नामेंट में बिना अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के बिना उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, सेमी में भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी के रूप में उभरी।
दुबई में खेले गए चैपिंयंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की। कप्तान स्मिथ ने 73 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 61 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।
उधर, विराट कोहली के 84 रनों की पारी और केएल राहुल के (नाबाद 42) और हार्दिक पांड्या (24 गेंदों पर 28) ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को आठ टीमों की प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा दिया।