कुछ अच्छे तो एक बेहद शर्मनाक, किवीयों के खिलाफ श्रेयस ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 45 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेटों के नुकसान पर 249 रन बनाए थे। पहले तो टीम इंडिया काफी बुरी हालत में दिखाई दे रही थी। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को लड़ने लायक इस स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी उनका साथ दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस कमाल की पारी के साथ अय्यर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर लिए हैं। 

विराट के एक बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कोहली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने टीम इंडिया के लिए किसी एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। किंग कोहली ने टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक किसी दूसरे बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए इतनी लंबी पारी नहीं खेली थी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अय्यर ने भी 79 रनों की पारी खेल उनकी बराबरी कर ली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अच्छी औसत

किसी आईसीसी इवेंट के वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम 200 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी का औसत सबसे अच्छा रहा है। ऐसे बल्लेबाजों की सूची में वह टॉप पर हैं। 

पारी – 14

रन – 680

औसत – 61.81

स्ट्राइक रेट – 104.78

शतक – 2

अर्धशतक – 5

जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गई है। दरअसल, मुकाबले में अय्यर ने 75 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। जो कि उनके वनडे करियर में अब तक का सबसे धीमा हाफ सेंचुरी है। इसके पहले उन्होंने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।