कुंभ मेले की स्थिति पर नजर रखने अधिकारी अलर्ट, रेलवे बना रहा तीन वॉर रूम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News ।प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर जहाँ पूरे देश भर में तैयारियाँ हो रही हैं, वहीं जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं। यहाँ से अधिकारियों की बड़ी टीम प्रयागराज के लिए रवाना की गई है। तो वहीं हर पल की सूचना पर नजर रखने जबलपुर, कटनी और सतना में वॉर रूम बनाया जा रहा है, ताकि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जा सके और श्रद्धालुओं की मदद में किसी प्रकार की देरी न हो। इस संंबंध में गुरुवार को डीआरएम कमल किशोर तलरेजा ने अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीअारएम ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि24 घंटे वॉर रूम में अधिकारियों की तैनाती की जाए और हर सूचना पर गंभीरता बरती जाए ताकि किसी प्रकार की कहीं चूक न हो।

भीड़ को नियंत्रित करने लगेंगे टेंट

रेल अधिकारियों का मानना है कि प्रयागराज के सबसे नजदीकी स्टेशन, सतना पर यात्रियों का काफी लोड रहेगा। कुंभ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के लिहाज से यह स्टेशन काफी छोटा साबित हो सकता है। इस बात के मद्देनजर यहाँ अाने वाली भीड़ काे नियंत्रित करना रेल अधिकारियों के लिए चुनौती होगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफाॅर्म में ज्यादा भीड़ एकत्र होने से किसी भी दुघर्टना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट लगाए जाएँगे, ताकि यहाँ आने वाली भीड़ काे प्लेटफाॅर्म से अलग कर टेंट में रुकवाया जा सके और ट्रेन आने के समय उन्हें सीधे ट्रेन में प्रवेश दिया जाए।

शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई

बताया जाता है कि तीनों वॉर रूम में हर वक्त रेल अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इस दौरान रेल, ट्रेन, प्लेटफाॅर्म से संबंधित व पानी, चिकित्सा व अन्य शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायत को दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें। पी-3