किसान ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Beed News. पाटोदा तहसील के डोंगरकिन्ही अंतर्गत के रायतेवाडी गांव में 44 वर्षीय किसान ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली। इस घटना से किसान के परिजन में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार जिले में दिन ब दिन किसानों की आत्यहत्या का सिलसिला जारी है। किसान दत्ता संतराम रायते खेती कर अपने परिवार का पेट भरता था। वो पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान में था। सभी से बात करना भी उसने बंद कर दिया था। अचानक उसने घर में फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली। परिजन ने फांसी के फंदे पर उसे लटका हुआ देख पाटोदा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। जिसके बाद शव  परिजन के हवाले किया गया। किसान दत्ता ने आत्यहत्या क्यों की इसका सही कारण पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।