
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसान मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। साथ ही, उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने पर भी चिंता जाहिर की है। वहीं, किसानों से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर भी बात की।
किसानों को लेकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि MSP की गारंटी और कर्ज माफ़ी समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत बिगड़ना चिंताजनक है। सरकार को बातचीत करके अनशन ख़त्म करवाना चाहिए। जायज मांगों के लिए किसानों को बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। 700 से ज़्यादा किसानों की शहादत के बाद भी सरकार निर्दयी बनी हुई है। MSP सहित अधिकांश मांगों को तो अब कृषि संबंधी संसद की स्थायी समिति ने भी स्वीकारा है, जिसमें सभी दलों के नेता हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर दोहरा रहा हूं – जैसे मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर हुई, वैसे ही उसे इन मांगों को मानने के लिए मजबूर किया जाएगा। किसानों और देश के लिए बेहतर यही होगा कि देर करने की बजाय जल्द से जल्द मान लें।
किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
बता दें कि, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान अभी भी केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। किसान एमएसपी सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपनी मांग कर रहे हैं। हाल ही में जवानों के सामने किसान डटे हुए भी नजर आए थे। इस दौरान आंसू गैस के भी गोले दागे गए थे। हालांकि, अब किसान शांति रूप से आंदोलन कर रहे हैं।