
Jabalpur News । पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी निवासी 36 वर्षीय किसान की हत्या उसके दो साथियों ने कर दी। हत्या करने के बाद उसकी लाश वहीं छोड़ी और उसकी बाइक को घटनास्थल से करीब ढाई किलाेमीटर दूर ले जाकर नहर में फेंका और अपने घरों में जाकर सो गये। उधर किसान के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो हत्या का राज खुला, उसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्होरी निवासी रवींद्र पटैल खेती-किसानी करता था। वह सोमवार को घर से निकला और अपने साथियों शिवम भूमिया व आनंद भूमिया के साथ नेशनल हाईवे में खाली पड़े प्लाॅट के पास पहुँचा था। वहाँ पर तीनों ने पार्टी की, इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों साथियों ने मिलकर रवींद्र से मारपीट कर सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वारदात छिपाने की नियत से उसकी बाइक को करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित नहर में फेंक दिया।
रक्तरंजित शव बरामद हुआ
उधर मंगलवार को परिजन रवींद्र की तलाश में निकले तो नेशनल हाईवे के पास नहर के किनारे रवींद्र का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेज जाँच-पड़ताल शुरू की। जाँच के दौरान पता चला कि रवींद्र अंतिम बार शिवम और आनंद के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की वारदात करना कबूल किया।
नशे की हालत में गाली-गलौज
पूछताछ में अारोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनोंं ने पहले शराब का सेवन किया था। उसके बाद मृतक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा था। विरोध करने पर विवाद बढ़ा जिसके बाद उन्होंने सेंटरिंग के पटिया से हमला कर हत्या कर दी थी।
पी-4