
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन सोमवार 23 दिसंबर को मणिपुर में अपने शानदार शतक की वजह से सुर्खियों में हैं। बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 134 रनों की दमदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश की है। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेटों से मात दिया।
कैसा रहा झारखंड और मणिपुर का मुकाबला?
मुकाबले में मणिपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद झारखंड की बल्लेबाजी शुरू होते ही इशान ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अपनी ताकत और सटीकता से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं और सिर्फ 78 गेंदों में 134 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 171.79 का था और उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
टीम इंडिया में लौटने के लिए काफी दिनों से कर रहे कोशिश
बताते चलें, ईशान काफी दिनों से भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से आखिरी वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2023 में अक्टूबर के महिने में खेला था। मणिपुर के अलावा ईशान ने इस टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। इस दौरान उनके बल्ले से 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी।
भारत के लिए कैसा रहा किशन का वनडे करियर
भारत के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 933 रन बनाए हैं। बता दें, वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ईशान का बेस्ट स्कोर 210 रन का है।