
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7.30 बजे होगी। वहीं, मैच में 7.00 बजे टॉस होगा। मैच की शुरआत के पहले 35 मिनट का एक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसमें लोक गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी सिंगर करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं।