
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को 6 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, देश अब तक इस कायरना हमले को भुला नहीं पा रहा है। इस हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा है। इस बीच महाराष्ट्र में सोमवार को कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। इस हमले में 26 पर्यटकों की हत्या हुई है। जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी?
विजय वेडट्टीवार के बयान से सियासी हलचल तेज
विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा, “यह सब सरकार की विफलता है. इन सब चीजों पर सरकार बात नहीं करती है। अगर उन्हें बात करनी है तो सिर्फ यह कि धर्म पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों को मारा। कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिंदू हो या फिर मुसलमान। इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं।”
उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश की आज यही भावना है। लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है।
सरकार से कार्रवाई की उठाई मांग
कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई । इस मामले पर विवाद बढ़ता देख विजय वडेट्टीवार ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा, पाकिस्तान ने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांटने की ये साजिश की, इसलिए देश में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति न हो। सरकार आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करे, हम सरकार के साथ हैं।”
मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आतंकियों ने इस खौफनाक मंजर को कैसे अंजाम दिया। परिजनों ने मीडिया से दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया।
मृतकों के परिजनों ने आगे बताया कि आतंकियों ने मारने से पहले धर्म पूछा। शक होने पर कलमा पढ़ने को कहा। जब आतंकियों ने यह सुनिश्चित किया कि पर्यटक हिंदू हैं तो गोली चलाकर मार डाला। साथ ही आतंकियों ने यह भी कहा कि यह संदेश देश के पीएम मोदी को दे देना।