कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर लगाया ध्रवीकरण का आरोप, सीएम ममता बनर्जी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। शुक्रवार के दिन राज्य में तीन लोगों की हिंसा के दौरान मौत हो गई। राज्य की सीएम ममता बनर्जी लगातार स्थिति को शांत करने का वादा कर रही हैं। लेकिन, वक्फ कानून के विरोध में राज्य का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मुर्शिदाबाद के बरहामपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसको फायदा होता है? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है। मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है।

DIG PRO नीलोत्पल कुमार पांडे ने दिया अपडेट 

साउथ बंगाल फ्रंटियर के DIG PRO नीलोत्पल कुमार पांडे ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, “जब मुर्शिदाबाद के दो थाना क्षेत्रों, सुती और समसेरगंज में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, तो प्रशासन के अनुरोध पर हमने अपने जवानों को तैनात किया था। अगले दिन हमने और जवानों को तैनात किया। आज मुर्शिदाबाद के दो थाना क्षेत्रों में हमारी 9 कंपनियां तैनात हैं। हम सभी हॉटस्पॉट में मौजूद हैं। प्रशासन की तरफ से आदेश आया था। उस समय सिर्फ दो कंपनियां तैनात की गई थीं, क्योंकि हमें तुरंत जवाब देना था। लोग डरे हुए हैं, यह सच है।”