
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता विहीन करने के इरादे से बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस के टूटने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों को हवा भी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने बयानों से मिली है। हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही था। इसके बाद पवन खेड़ा, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और संजय राउत ने भी अपने बयानों में इंडिया गठबंधन के खत्म होने की ओर इशारा किया है।
इस बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का इसे लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि आरजेडी नेताओं के बयान उनके अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी। हमारे भविष्य का फैसला हमारा आलाकमान करेगा।
उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी संविधान की रक्षा और देश के किसानों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करती रही है। चाहे जीत हो या हार, कांग्रेस अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेगी।
बीजेपी पर साधा निशाना
रंजीत रंजन ने बिहार में बीपीएससी अभ्यार्थियों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश आज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं से जूझ रहा है। बिहार में बीपीएससी के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार कर रही है। यह बेहद दुखद है।”
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सदन के पिछले सत्र में मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई और संविधान की रक्षा जैसे गंभीर मुद्दे उठाए गए थे, लेकिन भाजपा ने सदन को चलने नहीं दिया। देश में बीजेपी तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है। वे डराने-धमकाने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है।