
Beed News पहलगाम में हमले के बाद बीड तहसील के पेंडगांव निवासी गणेश डोंगरे और शोभा डोंगरे नामक दम्पति कश्मीर में फंस गए थे। प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि बीड का यह दम्पति कश्मीर में है। इसलिए उन्हें प्रशासन से कोई संपर्क या मदद नहीं मिली। वे एक निजी वाहन से श्रीनगर से जम्मू आये। वहां से रेलगाड़ी से रवाना हुए।
वे शनिवार को पुणे पहुंचे । डोंगरे ने बताया कि पहलगाम से वे लोग निकल गए थे और अगले दिन वहां हमला हो गया । गणेश डोंगरे की बहन वंदना घोडके और तहसील के कामखेड़ा से दाजी दत्ता घोडके पुणे में रहते हैं। गणेश और शोभा डोंगरे अपनी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गणेश ने बताया, हमारा कुल 35 लोगों का समूह है। हम श्रीनगर में रह रहे थे। 21 अप्रैल को हम सभी पहलगाम गए थे। हम पुणे में रुकेंगे, फिर बीड आएंगे।
जब हम कश्मीर में थे, तो प्रशासन कई पर्यटकों से संपर्क कर रहा था। हालाँकि, प्रशासन ने हमारे समूह से संपर्क नहीं किया। बीड प्रशासन से भी कोई संपर्क नहीं हुआ। हमारे रिश्तेदार भी डरे हुए थे। उनके भी कॉल आ रहे थे। लेकिन, हम सुरक्षित हैं और पुणे में पहुंच गए हैं । डोंगरे ने बताया कि पुणे मे अपनी बहन के घर रुकेंगे । चार दिन बाद बीड आएंगे ।