
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रविवार को गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि वो एक ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। सत्ताधारी दल ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है। सोनिया गांधी इसकी सीओ हैं।
बीजेपी ने लगाए ये गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं पर दो आरोप लगाए। पहले आरोप में कहा कि कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन को भी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फंड मिला है। इस फंड का यूज भारत की वैश्विक स्तर पर बदनामी करने के लिए किया जा रहा है। वहीं, बीजेपी ने दूसरा आरोप लगाया है कि जिस ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट की रिपोर्ट का हवाला देकर राहुल गांधी कई बार (OCCRP) केंद्र सरकार पर हमला करते हैं, उस प्रोजेक्ट को भी जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है। ये दोनों कांग्रेस के साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।