
Jabalpur News । अपने जीवन भर की कमाई लगाकर महिला ने एक प्लॉट खरीदा। उस प्लॉट पर दो बदमाशों के कब्जा कर लिया। बदमाशों की धमकियों से त्रस्त महिला ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की भी शरण ली, उन्हें पूरा वाकया बताया, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो महिला मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुँची। यहाँ कलेक्ट्रेट परिसर पर अचानक उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालाँकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दीपक विश्वकर्मा व परिसर पर मौजूद अन्य लोगों की तत्परता व सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। अफसरों ने भरोसा दिलाया है कि महिला की समस्या का जल्द निराकरण करेंगे।
रो-रोकर सुनाई अपनी व्यथा –
घटनाक्रम के बाद पुलिस कर्मियों व सुनवाई में पहुँचे अन्य नागरिकों ने महिला को समझाइश दी, इस पर उसका दर्द आँसुओं के रूप में बाहर आ गया। पीड़िता उर्मिला कुशवाहा ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जीवन भर की जमा पूँजी 10 लाख रुपए लगाकर परिवार के लिए 1 जुलाई 2024 को राजेश सैनी से मदन महल थाना क्षेत्र के अमनपुर में 700 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री और सभी सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम दर्ज है। जब वह प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने गईं, तो चुलबुल पांडे नामक व्यक्ति ने उन्हें रोक दिया और प्लॉट पर अपना दावा जताते हुए वहाँ से भगा दिया। वह लगातार धमकियाँ देते हुए परेशान कर रहा है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से वे बेहद दु:खी हैं। इसी के चलते मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
दूसरा व्यक्ति कर रहा बाउंड्रीवॉल का निर्माण
पीड़िता ने बताया कि चुलबुल आए दिन विवाद कर रहा था। इस बीच एक अन्य व्यक्ति देवेंद्र ने उनके प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कर दिया। इसको लेकर उन्होंने पुलिस थाने से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। हर जगह से निराशा ही हाथ लगी। हालाँकि घटनाक्रम के बाद एसडीएम पंकज मिश्रा ने महिला को ढाँढस बँधाया और उनकी शिकायत की जाँच कर वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। पी-2