करूणामय अमृत जनकल्याण द्वारा ब्यूटी पार्लर का दिया जा रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण

Panna News: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु करुणामय अमृत जनकल्याण समिति के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की पहल समिति की ओर से देवेंद्रनगर में वैष्णवी बुटीक में किया गया। पार्लर का उद्घाटन किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षणर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में समिति के द्वारा महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने की ओर एक प्रयास किया जा रहा। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्रनगर शिवांगी गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कमलेश राजा बुंदेला, अमृता खरे, करूणा खरे ने नगर परिषद अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान रेणुका डेविड, दिशा शर्मा, रीना और क्षेत्र की मातृ शक्ति और बच्चियां सम्मिलित रहीं।