करवाचौथ पर अपने हाथों से बनाएं टेस्टी कोकोनट बर्फी, हसबैंड हो जाएंगे खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। करवाचौथ आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। ये दिन सुहागनों के लिए काफी ज्यादा खास होता है। महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस साल ये त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सुहागिनों ने तो अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि लास्ट मिनट पर कुछ बाकी ना रह जाए। कोई भी त्योहार क्यों ना हो ज्यादातर लोग बाजार से ही मिठाई लेकर आते हैं। लेकिन इस साल के करवाचौथ को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पति के लिए घर पर अपने हाथों से मिठाई बना सकती हैं। आज हम आपके लिए कोकोनट बर्फी बनाने की सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर आपके हसबैंड का दिल खुश हो जाएगा। 

यह भी पढ़े –इस नवरात्रि घर पर रख रहे हैं कन्या भोज, तो इस आसान से सूजी के हलवे को करें ट्राई, दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी हो जाएंगी खुश

सामग्री

1 कप दूध

2 कप सूखा नारियल

1/3 कप दूध पाउडर

3/4 कप चीनी

4 इलायची

1 बड़ा चम्मच गुलाब का सिरप

कुछ कटे हुए बादाम

क्रेडिट- Cook with Shainaz Khot & Vlogs