
डिजिटल डेस्क, आगरा। सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के विरोध में समाजवादी पार्टी ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। सपा ईद बाद सांसद सुमन के समर्थन में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद के घर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
आपको बता दें करणी सेना के पदाधिकारियों ने 26 मार्च को सांसद के घर वहां मौजूद गाड़ियों को निशाना बनाया गया। सांसद के परिजनों पर हमले किए गए। सहित उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया गया। सपा ने आज शनिवार को सड़क पर उतरकर करणी सेना का विरोध किया और जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सपा नेताओं ने राष्ट्रपति को भेजे अपने ज्ञापन में कहा लोकतंत्र के सबसे बड़े सदन में सांसद सुरक्षित नहीं है। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। योगी सरकार पर कानून व्यवस्था संभालने में विफल है। प्रदेश में गुंडाराज कायम है, आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, प्रतिदिन प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी कई घटनाएं घट रही हैं और सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों का बखान कर रही हैं। सपा नेताओं ने कहा देश बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से चलेगा, किसी की तानाशाही की मनमानी नहीं चलेगी। समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा जन आंदोलन करेगी।