
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमल हासन साउथ के जाने माने कलाकार हैं। उनकी शानदार एक्टिंग का हर कोई दिवाना है। कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ रिलीज होने वाली है। आज चेन्नई में इस फिल्म की पहली प्रेस मीट रखी गई थी। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना ‘जिंगुचा’ लॉन्च किया गया। ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह गैंग्स्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। इस फिल्म को कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर लिखा है। वहीं इस फिल्म में बहुत बड़ी और फेमस कास्ट देखने को मिलने वाली है।
फिल्म कास्ट
कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज, आर महेंद्रन और शिवा अनंत ने बनाई ‘ठग लाइफ’ में कई बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, त्रिषा कृष्णन, अशोक सेलवन, नस्सर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी सान्या मल्होत्रा और ऐश्वर्या लक्ष्मी हैं। इसके म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म का एलान नवंबर 2022 में किया गया था। यह कमल हासन की बतौर लीड एक्टर 234वीं फिल्म है।
कई सालों बाद साथ आए बड़े कलाकार
इस फिल्म से कमल हासन और रत्नम की जोड़ी पिछली फिल्म नायकन (1987) के बाद वापसी कर रही है। इसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मणिरत्नम इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म में बेहतरीन संगीत दिया है। कमल हासन की लीड वाली ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।