
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स पर उनके ही घर में 10 रनों से शानदार जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज काफी सुर्खियों में आ गए हैं। अर्शदीप अपने ऑन फील्ड प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में आ गए हैं। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज का ये सोशल मीडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 10 विकेटों से जीत हासिल की थी।
दरअसल, मैच के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। स्टोरी में वह ऑरेंज कैप धारक यशस्वी जायसवाल के साथ पोज देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन चर्चा का विषय ये तस्वीर नहीं बल्कि अर्शदीप का मजाकिया अंदाज में लिखा गया कैप्शन था।

अर्शदीप ने अपने पोस्ट के कैप्शन में काफी मजाकिया अंदाज में लिखा, “कभी जीतते हैं, कभी सीखते हैं और जीतते हैं।” दरअसल, उनके इस कैप्शन को लोग पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ जोड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के बाद इंटरव्यू में वह अकसर जीत या हार से सीखने को लेकर बात करते हैं।
मैच में अर्शदीप के प्रदर्शन की बात करें तो, पंजाब के लिए ये तेज गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ था। इन्होंने अपने चार ओवरों में कुल 60 रन लुटाए थे। बता दें, टीम के लिए जब अर्शदीप पहला ओवर डालने उतरे थे तब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इनके एक ओवर में 22 रन जड़ दिए थे। हालांकि, हरप्रीत ब्रार ने दमदार गेंदबाजी कर टीम को तीन सफलताएं दिलाई और जीत सुनिश्चित की।