
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। पड़ोसी मुल्क की सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने में जुटी हुई है। 29-30 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई। वहीं, भारतीय सेना के जवानों ने भी तेजी से और उचित तरीके से मुंह तोड़ जवाब दिया।