कब रखा जाएगा वैकुंठ एकादशी का व्रत, जानिए तिथि, पूजा विधि और मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का काफी महत्व माना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान श्री हरि यानि कि विष्णु जी की विधि विधान से पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि, एकादशी के दिन व्रत करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। अलग अलग माह में आने वाली एकादशी को भिन्न नामों से जाना जाता है। फिलहाल, पौष माह चल रहा है और इस माह में आने वाली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसे भारत के कुछ क्षेत्रों में वैकुंठ एकादशी, स्वर्गावथिल एकादशी या मुक्तकोटि एकादशी भी कहा जाता है।

इस बार यह एकादशी 10 जनवरी यानी कि शुक्रवार को है। ऐसा कहा जाता है कि, जिन व्यक्तियों को संतान होने में बाधाएं आती हैं या जिन्हें पुत्र प्राप्ति की कामना हो उन्हें पुत्रदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। ये व्रत बहुत ही शुभ फलदायक होता है। आइए जानते हैं इस व्रत की पूजा विधि और मुहूर्त…

शुभ मुहूर्त

तिथि आरंभ: 09 जनवरी 2025, गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से

तिथि समापन: 10 जनवरी 2025, शुक्रवार की रात 10 बजकर 19 मिनट तक

इस विधि से करें पूजा

– पुत्रदा एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त हों।

– इसके बाद भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं और व्रत का संंकल्प लें।

– घर के मंदिर में सफाई करें।

– इस दिन विष्णु जी के बाल कृष्ण स्वरूप की पूजा करनी चाहिए।

– इसके लिए बाल गोपाल की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं।

– इसके बाद उनको चंदन से तिलक करके वस्त्र धारण कराएं।

– इसके बाद पुष्प अर्पित करें और धूप-दीप आदि से आरती और अर्चना करें।

– इसके बाद भगवान पर फल, नारियल, बेर, आंवला लौंग, पान आैर सुपारी अर्पित करें।

– इस दिन दीप दान करने का महत्व भी अत्यंत महत्व होता है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।