
Shahdol News: न्यू बस स्टैंड के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण रूप ले चुकी आग अग्निशमन का सहारा लेना पड़ा।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार रबर को जलाकर मेटल निकलने के लिए लगाई आग की चिंगारी वहीं रखे प्लास्टिक के कबाड़ में जा गिरी, जिसने आग का भयावह रूप ले लिया।
आबादी के बीच संचालित कबाड़ दुकान में लगी आग से लोग दहशत में आ गए। पता चला है कि कबाड़ दुकान संचालक द्वारा बुधवार देर शाम तक कोतवाली में किसी प्रकार की सूचना दर्ज नहीं कराई गई थी।