
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 199 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर केवल 159 रन ही जोड़ सकी। गुजरात की शानदार जीत में उनके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही जिन्होंने केकेआर जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम को इतने छोटे से स्कोर पर रोकने में टीम की काफी मदद की।
खबर अपडेट हो रही है…