
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर रिश्तों में खट्टास बरकरार है। हाल ही में दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया है। इस बीच अब अमेरिका ने भी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चाएं है कि कनाडा के बाद अमेरिका भी अपने देश से भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने की तैयारी कर रहा है।