
Nagpur News : माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (कक्षा दसवीं) परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए नियमित विद्यार्थियों के आवेदन भरने की अवधि 5 नवंबर से बढ़ाकर 19 नवंबर तक कर दी गई है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने की अवधि 20 से 30 नवंबर तक है। आवेदन स्कूल प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन भरने हैं। फरवरी 2025 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन सरल डाटाबेस पर ऑनलाइन भरने हैं।
पुनर्परीक्षार्थी, नाम पंजीकृत प्रमाणपत्र प्राप्त निजी विद्यार्थी, श्रेणी सुधार योजना अंतर्गत चुनींदा विषय, आईटीआई के विषय लेकर प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों को आवेदन भरने की www.mahahsseboard.in वेबसाइट पर सुविधा उपलब्ध है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव देवीदास कुलाल ने विद्यार्थियों से निर्धारित अवधि में स्कूल प्रमुखों के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन भरने का आह्वान किया है।