
Jabalpur News: सड़कों पर लगने वाले जाम एवं हादसों को रोकने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर कुछ समय पूर्व ट्रैफिक सिग्नल्स लगवाए गए थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही इनमें तकनीकी खामियाँ सामने आने लगीं। यही वजह है कि पिछले एक पखवाड़े से लेबर चौक, तैयब अली चौक, घमापुर चौराहा एवं नागरथ चौक में लगे सिग्नल्स पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं। इसके बावजूद स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं यातायात पुलिस के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं, जिसके चलते रोजाना जाम लगने व एक्सीडेंट होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
इन चौराहों पर लगाए गए थे ट्रैफिक सिग्नल्स
शहर के नौदरा ब्रिज तिराहा, तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, घमापुर चौराहा, लेबर चौक गढ़ा, नागरथ चौक, सगड़ा तिराहा, एम्पायर थिएटर रोड, बंदरिया तिराहा, अहिंसा चौक विजय नगर, दर्शन तिराहा रांझी, गोहलपुर चौक, रद्दी चौकी एवं अधारताल तिराहा आदि स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाए गए थे। इनमें से कुछ स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम तो कुछ ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगवाकर उनका रखरखाव करने का निर्णय भी लिया गया था, लेकिन मौजूदा समय में इन ट्रैफिक सिग्नल्स की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। यही वजह है कि धीरे-धीरे इन सिग्नल्स में खराबियाँ आती जा रही हैं।
20 दिन से बंद पड़ा लेबर चौक का ट्रैफिक सिग्नल
क्षेत्रीयजनों राजेश तोपखानेवाले,एड.हेमंत पोहनकर,सौरभ श्रीवास्तव, मोहित तिवारी एवं कल्पेश गौतम आदि का कहना है कि लेबर चौक का ट्रैफिक सिग्नल करीब 20 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। यही वजह है कि विजय नगर, गढ़ा, रानीताल एवं दमोह नाका की ओर से आने वाले वाहन चालक बिना रुके ही यहाँ से लगातार निकल रहे हैं। इस दौरान जब-तब जाम लगने और छुटपुट हादसे सामने आने के साथ ही यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो बड़ा हादसा होने का खतरा भी निरंतर बना हुआ है।
नागरथ चौक के साथ ही घमापुर चौराहा के भी बंद
लेबर चौक के अलावा नागरथ चौक, घमापुर चौराहा एवं तैयब अली चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल भी पिछले कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं। इस दौरान क्षेत्रीयजनों द्वारा स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों तक शिकायतें पहुँचाई भी जाती हैं तो वे एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर खामोश हो जाते हैं। इस तरह ये तमाम ट्रैफिक सिग्नल इन दिनों शो-पीस बने हुए हैं और त्योहारों की भीड़ होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान भी यहाँ तैनात नहीं होते हैं।
नगर निगम से चर्चा की है
लेबर चौक सहित अन्य जगहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल्स का सुधार कार्य नगर निगम के सहयोग से करवाया जाता है। इसके लिए हमने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है और जल्द ही इनका सुधार कार्य हो जाएगा ऐसी हमें पूरी उम्मीद है।
-प्रदीप कुमार शैंडे, एएसपी ट्रैफिक पुलिस