
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्या साउथ के बड़े स्टार हैं उनका अच्छा खासा फैन बेस है। ऐसे में फैंस एक्टर की हर फिल्म को देखने को लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस साल सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉबी देओल ने विलन का रोल प्ले किया का जिसनें हिंदी सिनेमा में भी चर्चा बटोरी लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में इस बिग बजट के फ्लॉप होने से मेकर्स को भारी नुकसान भी हुआ। इसका कारण मेकर्स ने सोशल मीडिया के खराब रिव्यू को बताया था।
लेकिन अब कंगुवा के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद साउथ सुपरस्टार सूर्या जोरो शोरो से वापसी की तैयारी कर रहे हैं। नए साल में एक्टर नई फिल्म के साथ लोगों के एंटरटेंन करने के लिए तैयार है। एक्टर की नई फिल्म रेट्रो की अनाउंसमेंट हो गई है साथ ही फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसी के फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। ऐसे में ये एक्टर के फैंस के लिए क्रिसमस पर एक बड़ा तोहफा है।
यह भी पढ़े –अशनूर कौर को फिल्म ‘किसको था पता’ से मिला शानदार अनुभव
सूर्या-पूजा ने शेयर की फिल्म की झलक
सूर्या ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर टाइटल टीजर का लिंक साझा करते हुए लिखा, “सभी को मेरी क्रिसमसl रेट्रो 2025 की गर्मियों में आ रही है…जल्द मिलते हैं….।” वहीं, पूजा हेगड़े ने भी फिल्म की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है।
Merry Christmas Dear All #Retro Summer 2025https://t.co/Kh8KPEAdrf
Meet y’all soon!@karthiksubbaraj @hegdepooja @C_I_N_E_M_A_A @Music_Santhosh @kshreyaas @rajsekarpandian @kaarthekeyens@2D_ENTPVTLTD @stonebenchers pic.twitter.com/UUljLf0pEQ
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) December 25, 2024
कैसा है टीजर?
फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। दो मिनट और पांच सेकंड के इस टीजर में सूर्या और पूजा हेगड़े बनारस के घाट के किनारे बैठे हुए नजर आते हैं। पूजा हलके गुलाबी रंग की साड़ी में हैं, जबकि सूर्या इसमें काले कुर्ते में नजर आ रहे हैं। पूजा सूर्या के हाथ में एक पवित्र धागा बांधती हैं। सूर्या उनकी आंखों में देखकर तमिल में कहते हैं, “मैं अपने गुस्से पर काबू पाऊंगा। मैं अपने पिता के साथ काम करना छोड़ दूंगा। हिंसा, गुंडागर्दी, लाठी-गोली—अब सब कुछ छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने की कोशिश करूंगा और खुश रहने की कोशिश करूंगा। मेरे जीवन का उद्देश्य तुम्हारे शब्दों में प्रेम है। शुद्ध प्रेम। बस यही। मैं सब कुछ सीधे और ईमानदारी से कह रहा हूं। अब बताओ क्या हमें शादी कर लेनी चाहिए?” लेकिन इसके फ्लेश बैक में कई सारा एक्शन और स्टोरी नजर आती है जो काफी एक्साइटिंग है।