ओपीएम प्रबंधन ने माना पानी छोडऩे से पहले झिरिया की सफाई जरूरी

Shahdol News: ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) के खिलाफ बकहो नगर परिषद के पार्षद और नागरिकों का आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया। ओपीएम प्रबंधन ने अनशन पर बैठे पार्षदों को लिखकर दिया कि पानी छोडऩे से पहले झिरिया की सफाई और मरम्मत का काम शीघ्र करा दिया जाएगा।

उपचारित जल के बहाव को पाईपलाइन द्वारा छोडऩे की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही बकहो नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पाइप लाइन को सडक़ पार करवाने प्रशासकीय अनुमति लेकर काम करा दिया जाएगा।

इसमें एक माह का समय लग सकता है। प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद बुधवार को अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया।