ओपीएम गैस प्लांट के समीप नजर आई जंगली बिल्ली, बाघ के नाम से फैली दहशत

Shahdol News: ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) स्थित टिशु तीन के सामने प्रोपेन गैस प्लांट के समीप सोमवार शाम जंगली बिल्ली नजर आई तो लोगों ने दूर से बाघ समझ लिया। कर्मचारियों ने बिल्ली के मूवमेंट की वीडियो बनाई तो दूर से बाघ जैसा ही नजर आने के बाद कर्मचारी व आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल बन गया। बाघ के मूवमेंट के अफवाह के बाद ओपीएम प्रबंधन के कर्मचारियों ने सीसीटीवी परीक्षण के साथ ही गैस प्लांट के समीप कर्मचारियों को भेजकर तस्दीक की। तब जाकर स्पष्ट हुआ कि जंगली बिल्ली विचरण कर रही थी।