
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 16 फरवरी को करने वाली है। हालांकि, इसे लेकर ना तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ना ही आईसीसी की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी सामने आई है।
16 फरवरी को होगी ओपनिंग सेरेमनी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी से शुरु होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व होने वाले सभी कार्यक्रमों की मंजूरी दे दी है। इनमें सभी टीमों के कप्तानों की फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शामिल हैं।
7 और 11 फरवरी को होगा स्टेडियम का उद्घाटन
इसके अलावा एक और बड़ी खबर सामने आई है कि पीसीबी आगामी 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और 11 फरवरी को काराची के नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन करने वाला है। बता दें, ये स्टेडियम उन तीन मैदानों में से एक है जिनपर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। बीते कई दिनों से इन दोनों स्टेडियम के निर्माणकार्य चल रहे थे। लेकिन अब खबर सामने आई है कि काम पूरा हो चुका है और पीसीबी अगले महीने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पीएम शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में इन स्टेडियम का उद्घाटन करने वाली है।
क्या रोहित जाएंगे पाकिस्तान?
बताते चलें, 16 फरवरी को होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पीसीबी फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन कर सकती है। लेकिन अब तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि भारतीय कप्तान इन कार्यक्रमों में शरीक होंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ मना कर चुका है।