ओपनिंग मैच में होगी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत, मुकाबले से पहले जाने दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धीरे-धीरे वो पल करीब आता जा रहा है जब क्रिकेट का महासंग्राम यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ कल यानी शनिवार 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टकराव से होगी। दोनों टीमों के बीच रोमांच से भरपूर इस मुकाबले की मेजबानी ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स का मैदान करने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

हेड-टू-हेड आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस ओपनिंग मैच से पहले चलिए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के टूर्नामेंट में हेड-टू-हेड आंकड़ों पर। बता दें, आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें कुल 34 बार टकरा चुकी हैं। इस दौरान केकेआर ने 20 तो आरसीबी ने 14 मैचों में अपना कब्जा जमाया है। अगर इन आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

ईडन गार्डन्स में किसे हासिल हुई सबसे ज्यादा जीत

बता दें, आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स करने वाला है। अब अगर इस मैदान पर दोनों टीमों के पिछले मैचों की बात की जाए तो, यहां इन दोनों की 12 मुकाबलों में भिड़ंत हो चुकी है। इन 12 मैचों में केकेआर ने 8 बार जीत हासिल की है। वहीं, आरसीबी को केवल 4 सफलताएं हाथ लगी हैं।

नए कप्तानों के नेतृत्व में उतरेंगी दोनों टीमें

आंकड़ों से तो ये साफ झलक रहा है कि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा ज्यादा भारी है लेकिन दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान के अंदर खेलने वाली है। बताते चलें, इस सीजन में केकेआर ने अपने टीम की अगुवाई के लिए ऑलराउंडर अजिंक्य रहाणे को चुना है। वहीं, आरीसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है।