
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी शनिवार 22 मार्च को होगी। सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जिन दो टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है वे अपने-अपने नए कप्तानों के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगी। बता दें, केकेआर ने अपनी टीम की कमान ऑलराउंडर अजिंक्य रहाणें को सौंपी है तो दूसरी तरफ आरसीबी रजत पाटीदार के अगुवाई में खेलने वाली है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े चेहरों पर बोली लगी थी। कुछ तो पहले से ही अपने शानदार खेल की वजह से काफी नाम कमा चुके हैं। वहीं, कुछ ऐसे हैं जिन्होंने मेगा ऑक्शन के बाद अपने दमदार प्रदर्शन से ख्याती पाई। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले चलिए जानते हैं आरसीबी और केकेआर के उन चार जोड़ियों के बारें में जिनके बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
1. विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती
किंग कोहली उन दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने अपने बल्ले के दम पर नाम कमाया है। उनके बल्ले का चलना मतलब गेंदबाज की धज्जियां उड़ना पक्का है। लेकिन रन मशीन कोहली को स्पिनरों के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती उनके लिए काफी मुसीबत पैदा कर सकते हैं। बता दें, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण ने अपनी फिरकी के जादू से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2. भुवनेश्वर कुमार और सुनील नरेन
भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में आरसीबी की ओर से गेंदबाजी करते दिखाई देने वाले हैं। बता दें, भुवनेश्वर टूर्नामेंट के इतिहास के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं, सुनील भी अपनी गुगली और घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पॉवर प्ले के दौरान ये और भी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। अब अगर केकेआर पिछले सीजन की तरह इस बार भी सुनील को ओपन करने भेजती है तो पॉवर प्ले में भुवनेश्वर सुनील नरेन के लिए काफी मुसीबत पैदा कर सकते हैं।
3. लियाम लिविंगस्टोन और आंद्रे रसल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन अपनी तूफानी बैटिंग के लिए काफी मशहूर हैं। कहा जाए तो उनके क्रीज पर उतरते ही अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, अगर बात करें रसल की तो, बल्ले के साथ-साथ रसल का मसल पॉवर गेंदबाजी में भी साफ दिखाई देता है। ऐसे में ओपनिंग मैच में इन दो खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होने वाली है।
4. जोश हेजलवुड और क्विंटन डिकॉक
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इस सीजन में आरसीबी की फास्ट बॉलिंग यूनिट में शामिल हैं। वहीं, साउथ अफ्रीकी दिग्गज क्विंटन डिकॉक केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या हेजलवुड की रफ्तार के आगे डिकॉक का बल्ला चलेगा या वह हेजलवुड की गेंद को सीधा बाउंड्री पार पहुंचा देते हैं।