ऐडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने ओपनिंग जोड़ी से उठाया पर्दा, ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे मैच में आगामी 6 दिसंबर को ऐडिलेड में आमने-सामने होंगी। आपको बता दें, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे, उस दौरान उनकी जगह टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। वहीं, टीम के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की थी। लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है। ऐसे में लोगों के मन में केएल राहुल के पोजिशन को लेकर कई सवाल पैदा हो रही हैं। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इन सवालों का जवाब दिया है।

दरअसल, दूसरी बार पिता बनने की वजह से रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए मौजूद नहीं थे। लेकिन ऐडिलेड में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में वह वापस लौट चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम के लिए शानदार ओपनिंग पारी खेली थी। लेकिन रोहित के वापस आ जाने पर लोगों के बीच टीम के ओपनर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच ऐडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कंफर्म कर दिया है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरुआत करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, “जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की, मैं नवजात शिशु को गोद में लेकर घर से मैच देख रहा था। उन्होंने बहुत शानदार खेला तो बदलाव की जरूरत नहीं है। भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं। जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है।”

पर्थ टेस्ट में राहुल-जायसवाल का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें, पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी। पहली पारी के दौरान दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल ने 161 और राहुल ने 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।