
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्श संशोधन एक्ट के खिलाफ आई याचिकाओं पर आज यानि बुधवार (16 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर ही आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर उम्मीद जताई है और ये भी उम्मीद जताई है कि जो भी संशोधन विधेयक लाया गया है उस पर रोक लग सकती है।
क्या कहा अमानतुल्लाह खान ने?
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि, ‘हमें सुप्रीम कोर्ट से पूरी उम्मीद है कि इसमें हमको राहत मिलेगी। हम सभी अच्छे से तैयारी करके आए हैं। काफी सारी याचिका हैं और सारे ग्राउंड्स को ध्यान में रखते हुए जिस तरह से वक्फ की जमीनों पर सरकार कब्जा करना चाहती है उसके लिए हम लोग आए हैं। सुप्रीम कोर्ट से हमें पूरी उम्मीद है। पूरे मुल्क की निगाहें भी सुप्रीम कोर्ट पर ही टिकी हुई हैं और हमें पूरा भरोसा है।’
अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा कि, ‘होम मिनिस्टर साहब ने खुद ही कहा था कि दिल्ली में जो भी 123 प्रॉप्रटी हैं, वो भी प्राइम लोकेशन पर हैं तो उनका क्या मकसद है। जमीनों पर कब्जा करना ही है तो उनका मकसद है और तो कोई इसका मकसद नहीं है। ये सिर्फ प्राइम लोकेशन और वक्फ की जमीनें ही हैं, उन पर कब्जा करना ही इनका मकसद है।’
सरकार पर लगाए आरोप
अमानतुल्लाह खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘गांव-गांव और पूरे शहर में इस पर फसाद करना ही इनका मकसद है। जिस तरह से ये कानून को लेकर आए हैं, वो कहीं से भी जस्टिफाई नहीं होता है। दिल्ली के अंदर करीब 1977 प्रॉपर्टीज हैं, जिसमें से मैनें 298 प्रॉपर्टीज को किराएदारी कराई थी और बाकी कि इनलोगों ने मुझे करने नहीं दी थीं। कई सारी एजेंसियां पीछे पड़ गई थीं।’