
Mumbai News : एलएलबी और एलएलएम जैसे पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को कानून की धाराओं और उल्लंघन पर होने वाली सजा की जानकारी तो हो जाती है लेकिन कानून बनाने की प्रक्रिया उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होता। कानून से जुड़े प्रस्तावों के जांच की प्रक्रिया, विधेयक या अध्यादेश का मसौदा कैसे तैयार होता है। नियम, अधिसूचना, आदेश आदि का मसौदा किस तरह बनाया जाता है अब विद्यार्थियों को विधि व न्याय विभाग इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को यह जानने का मौका देगा। इसके लिए विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कानून के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी यह समझा पाएंगे कि प्रशासन और सरकार का कामकाज कैसे होता है। विधेयक और अध्यादेश को तैयार करने और उसे सदन से मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया भी विद्यार्थी समझ पाएंगे। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद का मौका भी मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए एक बैच में 12 विद्यार्थियों को मौका मिलेगा जिनमें से आधे छात्रा और आधी छात्राएं होंगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इंटर्नशिप के लिए जिन विद्यार्थियों का चयन होगा उनमें से 6 एलएलबी (पांच वर्ष), 4 एलएलबी (तीन वर्ष) जबकि 2 एलएलएम (मास्टर ऑफ लॉ) के विद्यार्थी होंगे। इंटर्नशिप के लिए आवेदन एआईसीटीई के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक https://internship.aicte-india.org के जरिए ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने एमएच सीईटी लॉ/सीएलएटी का स्कोर कार्ड, 12वीं की मार्कशीट और पास की गई पिछली परीक्षा की मार्कशीट अपलोड करना होगा। 15 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंटर्नशिप 20 जनवरी से 28 फरवरी के बीच यानी छह सप्ताह का होगा। इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इसके अलावा राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज से एक से ज्यादा विद्यार्थी का चयन नहीं किया जाएगा। इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थी को मंत्रालय स्थित विधि व न्याय विभाग के कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक काम करना होगा।
10 हजार विद्यावेतन
इंटर्नशिप पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए का विद्यावेतन भी दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी को इंटर्नशिप पूरा करने के लिए प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
मुंबई विवि की पेट और एलएलएम प्रवेश परीक्षा के हॉल टिकट उपलब्ध
वहीं मुंबई विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश पूर्व परीक्षा (पेट) और मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी लॉगिन इमेल के जरिए प्रवेशपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। रविवार 17 नवंबर को दोनों परीक्षाएं विभिन्न केंद्रों पर होंगी। पेट परीक्षा के लिए कुल 4960 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं जबकि एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 4496 है। दोनों परीक्षाएं सेंटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के तहत ऑनलाइन तरीके से विभिन्न केंद्रों पर होगी। पेट की परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह के सत्र में साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे के बीच यानी दो घंटे की होगी। वहीं एलएलएम की प्रवेश परीक्षा दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच होगी। मुंबई विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल की निदेशक डॉ पूजा रौंदले ने कहा कि विद्यार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
विज्ञान तकनीक के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
पेट परीक्षा के लिए जो आवेदन किए गए हैं उनमें से सबसे ज्यादा 2285 आवेदन विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में पीएचडी के लिए हैं। इसके अलावा मानविकी के लिए 1099, वाणिज्य एवं प्रबंधन के लिए 813, इंटरडिशिप्लिनरी विषयों के लिए 763 आवेदन किए गए हैं। पीएचडी के इच्छुक आवेदकों में 2804 छात्राओं के साथ एक तृतीयपंथी भी शामिल है।