एमसीयू में 76वां एनसीसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप द्वारा विश्वविद्यालय के विवेकानंद मिनी ऑडिटोरियम में 76वां एनसीसी दिवस भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. अविनाश बाजपेई, एएनओ लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे, पूर्व कैडेट्स और वर्तमान एनसीसी कैडेट्स सहित विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसके बाद कैडेट्स द्वारा भारतीय संस्कृति और एकता पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भाषणों और गीतों की प्रस्तुतियां कर सभी का मन मोह लिया।

 

इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. अविनाश बाजपेई ने अपने संबोधन में एनसीसी के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे विश्वविद्यालय में युवा शक्ति को दिशा देने का एक बेहतरीन प्रयास बताया। उन्होंने कहा, “एनसीसी दिवस का यह आयोजन विश्वविद्यालय में सैन्य और अनुशासनिक शिक्षा का एक प्रेरणादायक प्रारंभ है।”

 

एनसीसी के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए एएनओ लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे ने कहा कि युवाओं के लिए सैन्य अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा के महत्व को उजागर किया। एनसीसी के माध्यम से मिले अनुशासन और जीवन के सबक को कैडेट्स अपने जीवन में रेखांकित करते हैं। उन्होंने अपने वरिष्ठों और एनसीसी के दिनों की कुछ रोचक और प्रेरक कहानियां भी साझा कीं।

 

इस मौके पर 2019 से 2024 बैच के पूर्व कैडेट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एनसीसी के अपने अनुभवों को साझा किया। वर्तमान सीनियर अंडर ऑफिसर पीयूष सेनदाने के नेतृत्व में कैडेट्स ने अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।

 

इस कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया और यह पूर्व कैडेट्स के लिए पुनर्मिलन का अवसर भी बना। यह आयोजन एनसीसी की भावना और उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को नए सिरे से समझाने वाला एक उत्कृष्ट प्रयास रहा।