एमसीयू में महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों ने किया भ्रमण

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में महाराष्ट्र के कला एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए मीडियाकर्मियों एवं कलाप्रेमियों आनंद कमलाकर काडे, अनिल पाथरीकर, प्रकाश समरिंदे, सुनील कुनालडे, शरद खानापुरकर ने विजिट किया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मोनिका वर्मा ने टीम को पुस्तकालय एवं एमसीयू दर्शन टीवी स्टुडियो का भ्रमण करवाया । उन्होंने विभाग एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने विभाग के कांफ्रेस हाल में विद्यार्थियों के साथ अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए ।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता में रचनात्मकता काम करती है । कुछ नया करें, अलग हटकर सोचें और कुछ नया सीखने की हमेशा कोशिश करें । इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी, अतिथि अध्यापक डॉ. अरुण पाटिलकर एवं विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।